मशाल जुलूस में भड़की आग- 50 से ज्यादा लोग झुलसे
दैनिक अवन्तिका खंडवा
खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भड़क गई, जिससे 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है, इसमें दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं।
घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां घायलों से बात कर उनका हाल जाना और घटना की जानकारी ली। खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया- शहर के घंटाघर पर जब मशाल मार्च का समापन हो रहा था, तब कुछ मशालें उल्टी हो गईं। उनमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए।