घटिया के ग्राम बिहारिया में 55 वर्षीय महिला की हत्या
उज्जैन। घटिया तहसील के ग्राम बिहारिया में आज सुबह एक वृद्ध महिला की लाश घर में पड़ी होना सामने आई मामला हत्या का होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान थे घर में ईट पड़ी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि ग्राम बिहारिया में चार बच्चों की मां रामकन्या पति मोहन 55 साल अकेली रहती थी। 3 साल पहले पति उसे छोड़कर जा चुका था। चारों बच्चे भी गांव में ही अलग मकान में निवास करते हैं। आज सुबह गांव में रहने वाले रिश्तेदार रामकन्या के घर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाने पर रामकन्या जमीन पर पड़ी दिखाई दी। सर से खून निकल रहा था।
आसपास और परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान सामने आया कि रामकन्या बाई की रात में हत्या कर दी गई है। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों का कहना था कि हत्या को रामकन्या बाई के पति ने अंजाम दिया होगा। दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था। चौकी प्रभारी डामोर के अनुसार फिलहाल घटनास्थल पर जान जारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा परिजनों के बयान और जांच के बाद ही घटना की वजह सामने आ पाएगी।