भोपाल से पकड़ाए आतंकियों के मददगार को विदिशा से दबोचा: स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछाने की थी तैयारी

ब्रह्मास्त्र भोपाल। मध्यप्रदेश में आतंकवाद निरोधी दस्ते को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने आतंकवादियों के मददगार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक विदिशा के नटेरन से अब्दुल करीम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल करीम आतंकियों की मध्यप्रदेश में लोगों से मिलवाने में मदद कर रहा था।
कहा जा रहा है कि अब्दुल करीम आतंकियों की मदद कर रहा था इसीलिए आतंकवादी यहां आए थे। अब्दुल करीम के जरिए आतंकवादी मध्यप्रदेश में स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछाने में लगे हुए थे। अब्दुल करीम के सहयोग से कितने लोगों से संपर्क किया गया और उनका ब्रेनवॉश किया गया। एटीएस इसकी जांच कर रही है।
आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले जमात ए मुझाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकी भोपाल से गिरफ्तार हुए थे। मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से संबंधित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के सक्रिय सदस्यों को तीन दिन पहले यहां से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम और फजहर जैनुल शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के कब्जे से जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रानिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज जब्त हुए थे।

You may have missed