April 20, 2024

उज्जैन। भाभी के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही ननद पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। माधवनगर थाने के एसआई ब्रजेन्द्र छाबरिया ने बताया कि मई 2019 में महाकाल सिंधी कालोनी में रहने वाली जया राजावत की शिकायत पर 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला उसकी ननद भावना, ननदोई भारतसिंह चंदेल, दोनों का पुत्र भगवान उर्फ मोनू और ड्रायवर शिशुपाल के खिलाफ दर्ज किया गया था। मामले में शिशुपाल की अग्रिम जमानत पूर्व में न्यायालय ने मंजूर कर ली थी। भारतसिंह और भगवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। भावना 3 सालों से फरार चल रही थी। जिसे भिंड से गिरफ्तार कर लाया गया। पांच दिनों की रिमांड पर पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। धोखाधड़ी का पूरा षडयंत्र भावना के पुत्र भगवान ने रचा था। उसने पैसा अपने, मां और ड्रायवर के अकाउंट में जमा कर दिये थे। जिससे भावना ने ग्वालियर में एक मकान और बाइक खरीद ली थी। पुलिस ने मकान की रजिस्ट्री के साथ बाइक जब्त की है।