April 20, 2024

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि अगले दो से तीन दिन के भीतर 26 विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ान भरेंगे. सरकार ने कहा है कि कीव में अब कोई भारतीय नहीं है.यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत हो जाने के बाद फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया है कि 26 विमानों को उन छात्रों को लाने के लिए भेजा जा रहा है, जो यूक्रेन से सीमा पार कर पड़ोसी देशों में आ गए हैं. मंगलवार को भारत सरकार के मंत्रियों की विशेष बैठक हुई जिसमें यूक्रेन संकट पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक के बाद श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे आॅपरेशन गंगा 39; अभियान के तहत 8 मार्च तक 46 उड़ानें उपलब्ध होंगी. इनमें से 29 बुखारेस्ट से, 10 बुडापेस्ट से, छह पोलैंड के शहर ज्येजो से और एक स्लोवाकिया से उड़ान भरेगी.