बिना नंबर की बोलेरो में छुपा रखी थी अंग्रेजी शराब

उज्जैन। बीती रात पुलिस ने इंदौर से उज्जैन की ओर आ रही बिना नंबर की बोलेरो को रोका और तलाशी ली। बोलेरो में 300 से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतल रखी होना सामने आई। बोलेरो को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है।

नानाखेड़ा थाना उपनिरीक्षक सचिंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि चेकिंग के दौरान इंदौर से उज्जैन की ओर बिना नंबर की बोलेरो में अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने ग्राम राघव पिपलिया और छायन के बीच चेकिंग पॉइंट लगाया। बिना नंबर की बोलेरो आते ही उसे रोका गया और तलाशी ली गई। गाड़ी के पिछले हिस्से में अंग्रेजी शराब के सैकड़ो क्वार्टर भारे होना सामने आए। अवैध शराब का परिवहन होना पाए जाने पर बोलेरो को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया और थाने लाकर पूछता शुरू की गई। चालक अशोक चौकसे ग्राम तालोद थाना चिंतामण होना सामने आया। पूछताछ में उसने इंदौर से अवैध शराब लाना कबूल किया है मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। आज दोपहर न्यायालय में बेचकर रिमांड पर लिया जाएगा। विदित हो कि इंदौर के रास्ते अंग्रेजी शराब का परिवहन बढ़ता दिखाई देने लगा है। पूर्व में भी पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर सवार युवकों को हिरासत में लिया था जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई थी।