घायल वृद्ध की मौत 4 पर गैर इरादतन हत्या का केस

उज्जैन। वृद्ध के साथ खेत जाते समय हुई मारपीट और उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दो की तलाश की जा रही है।

 

बिरलाग्राम टी आई अमित सारसस्वत ने बताया कि ग्राम झिरनिया में रहने वाला 62 वर्षीय मुन्ना उर्फ इरशाद उद्दीन शेख मानसिक रूप से कमजोर था। 2 सितंबर की सुबह 11 बजे खेत पर जा रहा था इस दौरान गांव के रहने वाले फिरोजउद्दीन, आसिफउद्दीन, फरदीनउद्दीन और बबलूउद्दीन से वृद्ध का विवाद हो गया। चारों ने उसके साथ मारपीट की। मामूली चोट लगने पर वृद्ध घायल हो गया और मामला थाने पहुंचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की इस बीच दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया। वृद्ध को परिजन घर ले गए थे जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 10 से 12 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मारपीट में अंदरूनी चोट लगने का आरोप लगाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। मामला सीनियर सिटीजन से जुड़ा होने पर मर्ग कायम किया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। 7 सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार रात में दो आरोपी सिराजुद्दीन और फरीदउद्दीन को हिरासत में ले लिया गया है दो आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।