रात 1 बजे जयसिंहपुरा कलाली के पास युवक को मारे चाकू

0

उज्जैन। जयसिंहपुरा कलाली के पास मंगलवार-बुधवार रात 1 बजे चाकूबाजी हो गई। एक युवक घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ दिन पहले ही कलाली के बाहर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। रात में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल थाना क्षेत्र की गणेश कॉलोनी में रहने वाला सूरज पिता शंकर बारोड रात में अपने जीजा राजेश कहार के साथ जयसिंहपुरा कलाली के पीछे बैठकर शराब पी रहा था इस दौरान क्षेत्र का रहने वाला बदमाश गबरू अपने साथी के साथ पहुंच गया। उसने खुद को क्षेत्र का दादा होना बताकर सूरज से शराब पीने के लिए 15 सौ रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर गबरू ने चाकू निकालकर सूरज पर वार कर दिये। जीजा ने बीच-बचाओ का प्रयास किया तो बदमाश उसे धमकी देकर भाग निकले। शराब दुकान के पास हुई चाकूबाजी की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और बदमाश के खिलाफ चाकूबाजी के साथ हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही जयसिंहपुरा कलाली के बाहर शराब नहीं पिलाने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। महाकाल थाना क्षेत्र में पिछले दो माह से शराब के रुपयो को लेकर आये दिन चाकूबाजी और मारपीट के मामले के सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस भी हैरान है। घटनाओं के बाद बदमाशों को पकड़ा जा रहा है, लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *