इंदौर उज्जैन संभाग में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

0

इंदौर-उज्जैन। मौसम विभाग ने आज बुधवार को इंदौर के साथ ही उज्जैन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी  दी है। इधर आज सुबह से ही बादल छाये हुए थे वहीं बीते दिन भी दोपहर में हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होगा और इंदौर के साथ ही उज्जैन संभाग में भारी बारिश होगी।

 एक कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में विदर्भ के आसपास बना हुआ है।   बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लगातार मौसम प्रणालियों के सक्रिय बने रहने के कारण प्रदेश में अभी हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है। इस दौरान गुजरात, राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उदयपुर, विदर्भ पर बने कम दबाव के क्षेत्र से रामागुंडम, कलिंगापत्तनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गई है। बंगाल की खाड़ी में आंध्रप्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। महाराष्ट्र के आसपास विपरीत दिशा की हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना है। पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ है। पांच अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र भी बनने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन संभाग के गुजरात एवं राजस्थान से लगे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। पांच अगस्त को कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने जा रहा है। इस वजह से रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला अभी बना रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *