उज्जैन-बड़नगर मार्ग पर कार-बस की टक्कर

0

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। राजस्थान के धौलपुर में रहने वाला परिवार धार्मिक नगरी से देव दर्शन कर कार में सवार होकर वापस लौट रहा था। उज्जैन-बड़नगर मार्ग पर बालाजी वेयरहाउस के पास तेज गति से आई यादव ट्रेवल्स की यात्री बस में कार की ड्राइविंग सीट की और टक्कर मार दी। पीछे की साइड बैठी परिवार की महिला नीतू पति गौरव पोसवाल जाति गुर्जर घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। घायल महिला के परिवार में इंगोरिया थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है। यात्री बस से दुर्घटना का एक मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौररोड स्थित लालगेट पर मंगलवार सुबह हुआ। उज्जैन-इंदौर के बीच चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी 13 पी 3785 के चालक ने बाइक सवार शरद पिता भीमा थोरात निवासी मालवा मिल इंदौर को टक्कर मार दी। शरद जयसिंहपुरा गणेश कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार रामदास मराठा के यहां आया था, जहां से वापस इंदौर लौट रहा था। पुलिस मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *