गंभीर के सभी गेट शनिवार रात 8 बजे से बंद ,संभवत: सोमवार को खोलने की स्थिति बने रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश ,कई क्षेत्रों में जल जमाव  -कई स्थानों पर नाली का पानी सडकों पर और उसी में अंचल के श्रद्धालुओं को निकलना पडा

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन। रविवार को दोपहर में एक बार फिर से बारिश का क्रम शुरू हो गया। रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश की स्थिति इस दौरान देर शाम तक चलती रही है। इससे शहर के परंपरागत क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी और नालियों का पानी सडकों पर बह निकला। सोमवती अमावस्या स्नान के लिए अंचल से आ रहे श्रद्धालुओं को ऐसी ही स्थिति में शहर के कई क्षेत्रों में निकलना पडा है।भादौ में दूसरे  दौर की बारिश का क्रम शुरू हो चुका है। दुसरा सिस्टम सक्रिय होकर बरसना शुरू हो गया है। इसके चलते तेज बारिश का क्रम रविवार से शुरू हुआ है। रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश से नए और पुराने शहर में परंपरागत जल जमाव के स्थल इससे प्रभावित हुए है।

इन स्थानों पर भरा पानी-

नया शहर-

दशहरा मैदान

शहीद पार्क के पास

इंदिरा गांधी प्रतिमा क्षेत्र

तीन बत्ती चौराहा

ऋषिनगर

पुराना शहर-

देवासगेट

मालीपुरा

कंगाल पुरा गली

एटलस चौराहा एवं आसपास क्षेत्र

नई सडक सहित अनेक गलियां

ढाबा रोड

लोहे का पुल

शनिवार रात 8 बजे से डेम के सभी गेट बंद-शनिवार को गंभीर डेम के दो गेट खोलकर करीब 122 एमसीएफटी पानी बहाया गया था। इसके बाद रात 8 बजे डेम का एक गेट जो कि 50 सेंटीमीटर खुला था उसे भी बंद कर दिया गया था। शनिवार – रविवार दरमियान गंभीर डेम से शहर को सप्लाय के लिए 7.5 एमसीएफटी पानी दिया गया है।डेम के उपयंत्री अशोक शुक्ला के अनुसार डेम में रविवार को अपरांह लेबल 483.15 एवं क्षमता 2097 एमसीएफटी थी। बीती रात से डेम में नाम मात्र की ही आवक करीब 1 सेंटी मीटर रही है। डेम के उपयंत्री मेकेनिकल एसएस गौड के अनुसार शनिवार को खोले गए दोनों गेट में से गेट नंबर 2 शाम 6.15 बजे बंद कर दिया गया था। गेट नंबर 2 रात 8 बजे बंद कर दिया गया था। इंदौर के यशवंत सागर डेम में रात तक साढे 18 फीट का लेबल की सूचना थी जिसके चलते गेट खुलने में देरी है।संभवत: रविवार रात को वहां गेट खोले जा सकते हैं जिसका पानी सोमवार सुबह तक आने की संभावना है। डेम के केचमेंट क्षेत्र में भी कुछ खास बारिश की आवक अभी नहीं मिल रही है।

दिन में एक इंच से अधिक बारिश-शासकीय जीवाजी वेधशाला से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार सुबह यानि शनिवार-रविवार दरमियानी रात शहर में बारिश दर्ज नहीं की गई। इसकी अपेक्षा रविवार को दिन में शाम तक 26 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस मानसून सत्र में 1जून से लेकर अब तक 729 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिला भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में रविवार सुबह तक जिले की 9 राजस्व तहसीलों में से मात्र उज्जैन में 3.0 एवं तराना में 7.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।जिले में औसत 618.7 मिली मीटर वर्षा इस मानसून सत्र में अब तक हो चुकी है। इसी समय अवधि में पिछले वर्ष 567.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *