April 25, 2024

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर समिति कार्यालय में सोमवार को वहां कार्यरत कर्मचारियों में विवाद हो गया। इस दौरान पूजन कराने वाले पंडितों की भी भीड़ जमा हो गई। मंदिर समिति के प्रशासक ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाएं देने के बाद अलग किया और मामला शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विवाद भातपूजा की रसीद की नगद राशि जमा करने के दौरान हुवा था। मंगलनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम ने बताया प्रतिदिन की तरह मंदिर समिति के कार्यालय में कर्मचारी ओम ठाकुर अपना कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत दिलीप गुप्ता भातपूजा से प्राप्त होने वाली नगद राशि का हिसाब किताब करने वहाँ पहुँचे थे। वहीं पर दोनों में राशि के हिसाब को लेकर विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें हाथापाई तक हो गई व लगा कांच भी फुट गया। बाद में पंडितों व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अलग कराया। विवाद की जानकारी लगने पर मंदिर समिति के प्रशासक पाठक भी पहुंचे और उन्होंने दोनों को समझाइश देकर पूरा मामला शांत कराया। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच के लिए तहसीलदार को आदेश दे दिए है। जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।