March 29, 2024

उज्जैन। 2 दिनों तक कॉबिंग गश्त करने वाली पुलिस के कदम थके तो चोरों ने फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया। सोमवार को स्वाति विहार कालोनी में निजी कम्पनी महाप्रबंधक के मकान में वारदात होना सामने आया है। पीथमपुर निजी कंपनी में महाप्रबंधक बृजेन्द्र पिता विरेन्द्र कुमार सिन्हा का इंदौर रोड स्वाति विहार में मकान बना हुआ है। महाप्रबंधक अपनी पत्नी के साथ पीथमपुर में रहते हैं। मकान में आरडी गार्डी से कोर्स कर रही बेटी और कक्षा 12 वीं में पढऩे वाला बेटा निवास कर रहे है। दोनों रविवार सुबह माता-पिता से मिलने के लिये पीथमपुर चले गये थे। सोमवार सुबह लौटकर आये तो मकान का दरवाजा खोलने पर सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखी गुल्लक से 25 हजार रुपये नगद और कुछ चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। खिड़की से अंदर आये चोरों ने बाद में दरवाजा तोड़कर अंदर रखी नई बाइक भी चोरी कर ली थी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची और मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि घर के पिछले कमरे में लॉकर बना हुआ था। जिसका लॉक बदमाश नहीं तोड़ पाये। उसमें सोने-चांदी के मंहगे आभूषणों के साथ नगदी रखी हुई थी। जो बदमाश लेकर नहीं जा सके।