April 20, 2024

जांच में दोषी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन पर पुलिस कार्रवाई

ब्रह्मास्त्र इंदौर। घायल बच्चे का होम्योपैथी डॉक्टर ने अस्पताल में इलाज कर दिया। बच्चे की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। परिजनों ने इसकी शिकायत की थी। भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि आजाद नगर क्षेत्र का रहने वाला 12 वर्षीय समीर शेख पिछले साल ट्रांसपोर्ट नगर में पिता को दुकान पर खाना देने गया था। इसी दौरान टायर फटने की आवाज सुनकर वह भागा और एक खंभे से टकरा गया। उसे इलाज के लिए आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने वहां के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचएमओ को शिकायत की और जांच टीम गठित हुई। बताया गया कि इलाज डॉ. अभिलेष मालवीय ने किया। उसकी डिग्री की जांच की गई तो वह एमबीबीएस नहीं, बीएचएमएस था। उसे एलोपैथी इलाज करने की परमिशन नहीं थी, फिर भी वह इलाज कर रहा था। पुलिस ने डॉ. मालवीय तथा आनंद अस्पताल के तत्कालीन प्रबंधन पर भी कर्रवाई की है।