April 18, 2024

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर शहर में धमाल मचा रही है। बुधवार को 252 लोगों में संक्रमित की पुष्टि होते ही पॉजीटिव दर 12.53 प्रतिशत पहुंच गई। देर रात जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 2011 से पल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई थी। जिसमें शहर के 226, ग्रामीण के 11, बडऩगर 1, महिदपुर 1, तराना 4, नागदा 1, खाचरौद 6 और घट्टिया तहसील के 2 संक्रमितों के साथ पॉजीटिव आने वालो की संख्या 252 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को तीसरी लहर में अब तक की सबसे अधिक पॉजीटिव दर सामने आई है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1582 पहुंच गई है। बुधवार को स्वस्थ होने वाले 79 लोग रहे हैं। तीसरी लहर में गंभीर लक्षण नहीं होने पर 1554 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। 27 डेडिकेट हेल्थ सेंटर और कोविड केयर सेंटर में भर्ती है।