March 28, 2024

उज्जैन। कोरोना की शहर में जिस तरह की रफ्तार बनी हुई है उस बीच सोमवार को अच्छी खबर यह सामने आई कि 94 लोग स्वस्थ्य होकर होम आइसोलेशन से बाहर आये है। आने वाले दिनों में भी ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती नजर आने वाली है। रात 10.30 बजे जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 117 था। जिसमें शहर के 113, बडऩगर का 1, घट्टिया 1, तराना 1 और ग्रामीण क्षेत्र से 1 संक्रमित शामिल था। रविवार के बाद सोमवार को हेल्थ बुलेटिन में अच्छी खबर यह रही कि स्वस्थ होने वालों की संख्या शतक के करीब 94 थी। एक दिन पहले 69 लोग ठीक हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक्टिव मरीज 1253 है, जिसमें 1220 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। किसी में गंभीर लक्षण नहीं है, वह भी आगामी दिनों जल्द स्वस्थ होगें। डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर में 17 और कोविड केयर सेंटर में 16 मरीज भर्ती है। सोमवार को पॉजीटिव दर 7.54 प्रतिशत रही।