March 29, 2024

उज्जैन। अंकपात मार्ग से खाकचौक के बीच रविवार को आयोजित सैर-सपाटा के दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में हुए विस्फोट के बाद भाग निकला गुब्बारे वाला 6 घंटे बाद उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में सुबह के समय 3 बच्चों सहित पांच लोग घायल हुए थे। कोरोना कॉल के बाद 26 दिसंबर से दोबारा शुरु किये गये सैर-सपाटा आयोजन के दूसरे रविवार 2 जनवरी को खाकचौक मार्ग निर्मोही अखाड़े के पास गुब्बारे भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। 8 साल का मासूम नक्क्ष पिता सुनील गंभीर घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया। हादसे में 14 वर्षीय बालिका, 15 साल का किशोर, 18 साल का युवक और आयोजन स्थल पर खिलौने की दुकान लगाने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हुआ है। विस्फोट के बाद गुब्बारे वाला भाग निकला था। जिसका नाम जुगल किशोर निवासी पांड्याखेड़ी सामने आया था। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की तो घर से भी लापता होना सामने आया। उसकी खोजबीन की जा रही थी। इस बीच दोपहर 12.30 बजे के लगभग जुगल उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंच गया।