रैली में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए निकले पोस्टमैन- छत्री चौक डाकघर से शुरू हुई रैली महाकाल होकर शहर में गुजरी 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। डाक विभाग उज्जैन के पोस्टमैन रैली में आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए निकले। रैली में लोग मतदान की अपील करते नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
मुख्य डाकघर देवासगेट के मीडिया प्रमुख रविंद्र शर्मा ने बताया यह रैली छत्री चौक सिटी डाकघर से शुरू हुई व महाकाल मंदिर चौराहे से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली का आयेाजन पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल की प्रेरणा से भारतीय डाक विभाग मालवा संभाग उज्जैन के प्रवर अधीक्षक डाकघर एस के ठाकरे के नेतृत्व में किया गया। रैली में पोस्टमैन के अलावा डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी डाक सहायक, डाक सेवक भी शामिल हुए। प्रवर अधीक्षक ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 

You may have missed