March 29, 2024

उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में गुजरात की महिला श्रद्धालु की मौत के बाद रात 11 बजे प्रशासनिक अनुमति मिलने पर पोस्टमार्टम किया गया। परिजन रात में ही शव गुजरात ले जाना चाहते थे, लेकिन अनुमति का पेंच फंसने से 5 घंटे का इंतजार करना पड़ गया। गुजरात से 3 बसों में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर श्रद्धालुओं का दल महाकाल मंदिर पहुंचा था। शाम 5 बजे महाकाल मंदिर में परिसर में महिला श्रद्धालु सरोज बेन पति शंकर 63 वर्ष की अचानक तबीयत खराब हुई और उनकी सांसे थम गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालु की मौत होने की जानकारी मिलने ही महाकाल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। शाम 6 बजे का समय होने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मंगलवार सुबह कराया जाना निश्चित किया गया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराकर रात में शव गुजरात ले जाने की बात कहीं। जिला अस्पताल प्रशासन ने 6 बजे बाद प्रशासनिक अनुमति पर पोस्टमार्टम करने की बात कहीं। परिजनों का कहना था कि हम गुजरात से आये है, यहां किससे अनुमति लेने जायेगें। पुलिस भी डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने का हवाला परिजनों को देने लगी। महाकाल थाने से एएसआई एमएल मालवीय जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों की मदद शुरु की। रात 11 बजे प्रशासनिक अनुमति मिलने पर आरएमओ डॉ. जितेन्द्र शर्मा ने पोस्टमार्टम के लिये संबंधित डॉक्टर को कॉल किया।