खुसूर-फुसूर   बंपर की उम्मीद थी सामने आने पर दिल बैठा जिले में गेंहु की फसल बंपर आने की उम्मीद थी

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन .. खुसूर-फुसूर   बंपर की उम्मीद थी सामने आने पर दिल बैठा जिले में गेंहु की फसल बंपर आने की उम्मीद थी। समर्थन मुल्य भी बढा हुआ था। प्रदेश सरकार ने अलग से बोनस घोषित किया था। फसल सामने आने पर किसान का दिल बैठ रहा है। अभी तक जिले में निकाली गई फसल में सामने आ रहे औसत के अनुसार एक बीघा पर 6-7 क्विंटल की उपज सामने आ रही है। जबकि पूर्व में एक बीघा पर औसत 9 क्विंटल की उपज आती रही है। समर्थन मूल्य पर सरकार भी कृषक से दस्तावेजों की पुष्टि कर एक बीघा पर 9 क्विंटल की खरीदी करती रही है। इस बार फसल पर औस के रूप में रहा है। निरंतर 5-6 दिन धूंध की स्थिति के दौरान धूंध ने अपना काम दिखा दिया और उस दौरान फसल पर आ रहा फूल निर्जिव हो गया। खुसूर-फुसूर है कि जिले में जितने भंडारों की समर्थन मुल्य पर खरीदे गए गेंहु के लिए व्यवस्था की गई है इस बार ये सभी भंडार भर जाएं यहीं बहुत है ।

You may have missed