क्रिकेटर उमेश यादव ने पत्नी के  साथ की महाकाल की भस्मारती – चांदी गेट से खड़े होकर चढ़ाया महाकाल को जल

दैनिक अवंतिका उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शनिवार को पत्नी तान्या वाधवा के साथ उज्जैन आकर महाकाल की भस्मारती की। वे तड़के 4 बजे भस्मारती में शामिल हुए और नंदीहॉल में बैठकर उन्होंने पूरी आरती देखी। पुजारी नयन गुरु ने उमेश यादव का पूजन कराया और स्वागत कर मंदिर के बारे में जानकारी दी। यादव ने गर्भगृह के बाहर चांदी गेट से खड़े होकर यादव ने महाकाल के दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पंडे-पुजारियों के जरिए भगवान महाकाल को जल भी चढ़ाया। उमेश यादव शुरू से ही भगवान महाकाल के भक्त हैं और कई बार उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर चुके है तथा भस्मारती में शामिल हो चुके हैं। आरती से अभिभूत, 2023 में मार्च व जुलाई में आ चुके उमेश ने पत्रकारों से कहा उन्हें काफी अच्छे दर्शन हुए और वे बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होकर अभिभूत है। इससे पहले उमेश 20 मार्च 2023 फिर जुलाई 2023 में उज्जैन आए थे और महाकाल के दर्शन किए थे। 

You may have missed