सीएम उज्जैन को 116 करोड़ रुपयों की सड़कों की देंगे सौगात

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले आज भूमिपूजन

ब्रह्मास्त्र.उज्जैन

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन को 116 करोड़ रुपयों से बनने वाली सड़कों की सौगात देंगे। आज दोपहर बाद सिंहस्थ मेला कार्यालय में आनन फानन कार्यक्रम आयोजित किया है। मुख्यमंत्री दिल्ली से ऑनलाइन इन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को किया जाएगा। खबर है कि मध्यप्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है। तारीखों का ऐलान होने के बाद नए निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

You may have missed