घट्टिया-घौंसला के बीच वेयर हाऊस के सामने दर्दनाक दुर्घटना -बाइक सवार महिला की मौत, पति हुआ घायल

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। घटनाक्रम में पत्नी की मौत हो गई। पति घायल हुआ है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पुलिस को मृतिका का शव बमुश्किल एकत्रित करना पड़ गया। मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की गई है।
राघवी थाना पुलिस ने बताया कि आगररोड पर नाकोड़ा पेट्रोल से आगे गादिया वेयर हाऊस के सामने बाइक सवार महिला-पुरूष को अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मौके पर काफी भयावह दृश्य था। महिला की मौत हो चुकी थी, जिसका शव सड़क पर बिखरा पड़ा था। पुरूष घायल हालत में था। पूछताछ करने पर सामने आया कि घायल मदनलाल विश्वकर्मा निवासी मक्सीरोड पंवासा है, दुर्घटना में उसकी पत्नी कलाबाई 40 की जान गई है। पुलिस ने महिला का शव बमुश्किल एकत्रित किया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन दुर्घटना की खबर मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गये थे। जहां सामने आया कि बाइक सवार पति-पत्नी झारड़ा रिश्तेदारी में जाने के लिये सुबह ही घर से निकले थे। मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि बाइक को पीछे से वाहन क्रमांक एमपी 13 एमई 2377 ने टक्कर मारी है। वाहन कंटेनर होना बताया गया है, जो उन्हेल की ओर जाना सामने आया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द वाहन जप्त कर चालक को हिरासत में लिया जाएगा।

You may have missed