ढाबे पर खाना खाने पहुंचे दो भाईयों के साथ मारपीट

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। महिदपुर के ग्राम आमड़ी में रहने वाला नरेन्द्र पिता रामसिंह 18 वर्ष अपने चचेरे भाई श्रीपाल के साथ बीती रात दरबार ढाबे पर खाना खाने गया था। जहां दोनों टेबल पर बैठे थे। उसी दौरान ग्राम आमड़ी में रहने वाला शंकरसिंह वहां पहुंचा और श्रीपाल को चांटे मारना शुरू कर दिया। नरेन्द्र ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसके साथ भी लाठियों से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। ढाबे में हुई मारपीट से खाना खाने आये अन्य लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई थी। मामले में नरेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने शंकरसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला आपसी रंजीश का होना सामने आ रहा है।

You may have missed