March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। नवमी से लेकर बारहवीं तक के छात्र- छात्रा तिमाही और छमाही परीक्षा को बहुत गंभीरता से लें। हालांकि, तिमाही परीक्षा तो हो चुकी है ,लेकिन छमाही परीक्षा को भी इसी ढंग से लिया जाए, जैसे वार्षिक परीक्षा हो रही हो। यदि कोरोना काल में हालात बिगड़े तो यही परीक्षाएं वार्षिक रिजल्ट का आधार बनेगी। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कक्षा 9वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जारी किए गए निर्देश में बताया गया है जिसके अनुसार बोर्ड ने स्कूलों द्वारा 9वीं-12वीं के तिमाही परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जिसके बाद अब स्कूल 15 जनवरी 2022 तक अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
बता दें कि बोर्ड निर्धारित योजना के तहत छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड करवा रहा है। अगर किन्हीं कारणों से परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाता। ऐसे में तिमाही, छमाही और आंतरिक मूल्यांकन की मार्किंग पद्धति के हिसाब से परीक्षा परिणाम तैयार किए जा सकेंगें।