नगर परिषद द्वारा प्रस्तुत बजट में 16179 रुपए की बचत दिखाई

जीरापुर। 12 मार्च को नगर परिषद् सभा अध्यक्ष जीरापुर में परिषद के द्वारा साधारण सम्मेलन का आयोजन विधायक हजारीलाल दांगी के मुख्य आतिथ्य में व श्रीमती अनुसूया पवन कुशवाहा अध्यक्ष नगर परिषद जीरापुर व पार्षद गुना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर 39 करोड़ 52 लाख का बजट पेश किया गया, साथ ही नामांतरण के प्रकरणों के संबंध में महत्वपूर्ण पत्र एवं पंचायत कालीन मकान के नामांतरण की स्वीकृति प्रदान करते हुए शेष अविकसित कॉलोनी की रिपोर्ट उपयुक्त यंत्र से ली जाकर पुन: प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए पशु पंजीयन नीलामी ठेका पूर्व से 15 प्रतिशत अधिक राशि पर देने का निर्णय किया गया, ऐसे कई विषयों पर चर्चा कर सम्मेलन में निर्णय लिए गए इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अली खान, देवनारायण दांगी ,रमेश चंद्र नाथ, उप यंत्री ब्रजेश उपाध्याय,रमेश मालवीय,प्रवीण शर्मा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed