सात दिवसीय रासेयो शिविर के तहत चालाय जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान

माकड़ोना। शासकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के समापन समारोह में शामिल भैया और बहने समिति शासकीय महाविद्यालय माकड़ौन एवं आसपास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता एवम स्वच्छता अभियान चलाया श्री विश्वकर्मा निवास पर पहुंचे विद्यार्थियों ने पत्रकार श्याम कारपेंटर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल दीक्षित जी व डॉक्टर नीता जाधव व के द्वारा सीख साझा की। रासेयो व खेल शिविर का प्रतिवेदन स्वयंसेवक सुनील मालवीय एवं ईश्वर गुर्जर ने प्रस्तुत किया। मेघा राजपूत ने शिविर का अनुभव साझा किया। महाविद्यालय में खेल उपलब्धियों की जानकारी दी।

You may have missed