डा.प्रिया पान्टेल का चयन

मनावर – शासकीय महाविद्यालय मनावर में कार्यरत् प्रो.आर.सी.पान्टेल की सुपुत्री डा.प्रीया पान्टेल का चयन म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद मेडिकल आफिसर के पद पर हुआ हैं ।

इस उपलब्धि पर बडे़ पापा भुवानसिंह डा.आर.सी.पान्टेल] कैलाशचन्द्र हरिशंकर प्रकाशचंद राजेन्द्र संजय अलन्से डा.एम.एल.डांगले ललीत पाण्डे  चन्दा एवं गीता पान्टेल प्रो.प्रीति योगेन्द्र नेहा मोहित तथा समस्त महाविद्यालयीन परिवार द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

You may have missed