March 28, 2024

– लोग बोले – प्रशासन की कार्रवाई गलत, नियम अनुसार नहीं हो रही कार्रवाई  

– पूर्व दीशा की ओर विस्तारीकण की जरूरत ही नहीं, बेवजह तोड़फोड़ कर रहे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय कोठी महल पहुंचे। यहां महिलाओं व पुरुषों ने लाइन से लगकर कार्यालय में लिखित आवेदन देकर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में की जा रही अधिग्रहण की कार्रवाई पर अपत्ति जताई।

मंदिर क्षेत्र के बाबू यादव ने बताया कि रहवासी व व्यापारी लगातार ही प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं जो नियम अनुसार नहीं की जा रही है। पूर्व दीशा की ओर अब अधिग्रहण कर तोड़फोड़ करने की जरूरत ही नहीं हैं। तीनों दीशाओं में प्रशासन काफी कुछ जगह ले चुका है और वहां विस्तारीकरण के कार्य भी जारी है। शासन के पास वर्तमान में जो भूमि है वह भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त है। रहवासियों ने कहा कि वे वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं। लोगों ने किसी भी आपदा के सामय श्रद्धालुओं की मदद व सेवा ही की है। लोगों की इस जगह से रोजीरोटी जुड़ी है। क्योंकि कई लोग यहीं पर दुकान चलाकर परिवार चलाते हैं। तोड़फोड़ करने से सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे। विरोध स्वरूप लोगों ने लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है।