आयशर-सेंट्रो कार के बीच हुई भिड़ंत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौररोड प्रशांतिधाम के पास शनिवार दोपहर को तेजगति से दौड़ती आयशर ने सेंट्रो कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक आयशर लेकर इंदौर की ओर भाग निकला था। नागझिरी थाना पुलिस ने कार चालक नरेन्द्रसिंह पिता लाखनसिंह चौहान 47 निवासी ग्राम करोहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से आयशर चालक की तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika