45 मिनट बाद घर के पीछे से मिली लापता मासूम

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जयसिंहपुरा में रहने वाली जब्बरसिंह की 4 साल की मासूम बेटी नैंसी शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मासूम के नहीं मिलने पर शाम 7 बजे नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी गई। एसआई यादवेन्द्र परिहार तत्काल मासूम की तलाश में एफआरवी के साथ जयसिंहपुरा पहुंचे और मासूम की तलाश शुरू की। करीब 45 मिनट की तलाश के बाद मासूम बालिका घर पीछे तीन-चार गलियों में खेलती हुई मिल गई। जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसआई परिहार ने बताया कि बालिका संभवत: खेलते-खेलते घर से दूर चली गई थी और अपने घर तक वापस नहीं लौट पाई थी।

You may have missed