निगम आयुक्त द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) उज्जैन नगर निगम आयुक्त  रौशन कुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर एवं विभिन्न मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से सफाई व्यवस्था प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त रहे सफाई मित्रो को अभी से लेकर कल मतदान समाप्ति तक तैनात रखा जाए, सफाई मित्र पूर्ण ड्रेस में रहे साथ ही पेजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालयो, सुविधा घरो पर भी पर्याप्त सफाई व्यवस्था रहे। मतदान केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। यदि किसी मतदान केंद्र पर लाइट बंद पाई जाए तो उसे तत्काल सुधार जाए। सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था का अमला झोन अनुसार तैनात किया जाए एवं मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण करते हुवे सफाई, पेजल, प्रकाश व्यवस्था को समुचित रखें। आपने आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्था देखी। मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था पर भी चर्चा की एवं भोजन व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये।
गुणवत्ताहीन पेयजल प्रदाय करने पर आर ओ प्लांट सील किया
उज्जैन विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्धारित विभिन्न मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग द्वारा मेसर्स श्रेष्ठ चिल्ड वाटर को आदेशित किया गया है उक्त फॉर्म द्वारा कुछ मतदान केंद्रों पर प्रदाय की गई वॉटर कैन में गुणवत्ताहीन पानी पाए जाने की शिकायत मिलने पर पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री  एन. के. भास्कर द्वारा  बजरंग नगर स्थित आरो प्लांट का निरीक्षण किया गया जिसमें पानी गुणवत्ता हीन पाए जाने पर आर ओ प्लांट सील करने की कार्यवाही की गई।

You may have missed