तराना जन आक्रोश यात्रा में कल मंडी प्रांगण में आम सभा

तराना । जन आक्रोश यात्रा के बुधवार आगमन पर कृषि उपज मंडी परिसर में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। विधायक महेश परमार ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आदि शामिल होंगे। विधायक परमार के नेतृत्व में तराना में समस्त कांग्रेस परिवार के लोगों से एवं संगठन से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनावें।

Author: Dainik Awantika