देवास : महाराष्ट्र समाज के गणेशोत्सव में कराओके का सफल आयोजन

देवास । महाराष्ट्र समाज में श्री गणेशोत्सव में कराओके सिंगिंग कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 23 कलाकारों ने प्रस्तुति दी गई, जिसे समाज हॉल में उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने भरपूर सराहा। कार्यक्रम के पूर्व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, अमलतास हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. प्रशांत वडगबाळकर और अमलतास हॉस्पिटल की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी रत्ना शर्मा ने किया। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि अतिथियों को अध्यक्ष दीपक कर्पे, संजय कोटस्थाने, शुभदा बाकरे, मिलिंद वैद्य, निलिंद म्हाडगुत ने पुष्पहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नीलींद म्हाडगुत और उदय टाकळकर द्वारा किया। समाज को विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए शिल्पा दीवान, मीता कुलकर्णी, प्रभावती कवीश्वर का सम्मान किया।

Author: Dainik Awantika