ब्यावरा : आदिवासी भील समाज ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

ब्यावरा । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के खेजड़खो,जामुनकापुरा, हात्याखो गांव को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर दो दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जुंटे। इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने कहां की वो कई सालों से तीन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन स्तर पर कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने दो दिनों तक एसडीएम कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी पंडित रमेश शर्मा, एसडीएम मोहिनी शर्मा, तहसीलदार नायब तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों मौके पर पहुंचे और प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजना और जल्द ही समस्या का निराकरण करने को लेकर आश्वासन दिया इसके बाद आदिवासी समाज के द्वारा धरना खत्म किया गया।

Author: Dainik Awantika