भाटपचलाना : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 5 भैया-बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

भाटपचलाना ।  माँ भगवती ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खरसौदकलां में जिला स्तरीय एकल, बौद्धिक व योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर भाटपचलाना के 8 भैया-बहिनों ने भाग लिया जिसमें महक डोडिया ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान वहीं गौतम वरटे ने गोला फेंक व चक्का फेंक में प्रथम स्थान व प्रियांशी धाकड़ ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान राहुल मालवीय ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया-बहिनों को अतिथि द्वारा परितोषत किया। इस अवसर पर विद्यालय से तेजालाल जाट, विनोद जाट उपस्थित रहे। विजेता भैया बहिनो को प्राचार्य नारायण चौधरी, गोपाल सिंह पंवार ने बधाई दी।

Author: site editor