खाचरौद : नेशनल हेल्थ रिसोर्स सेंटर दिल्ली की टीम ने शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया

खाचरौद ।  नगर के शासकीय अस्पताल में जाँच एंव निरीक्षण करने के लिए नेशनल हेल्थ रिसोर्स सेंटर दिल्ली से डॉ. सरिता सक्सेना एंव डॉ. रोशन शर्मा के साथ आते ही बड़ी सूक्ष्मता के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में एकत्रित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर बैठते ही नहीं है अस्पताल के बाहर अपना क्लिनिक बना रखा है वहाँ पर ज्यादा समय दिया जा रहा है। वहीं पर मरीजों को बुलाकर जाँच करके महंगी दवाइयां लिखते हंै। जिसके कारण मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर ड्यूटी भी समय पर नहीं करते हैं। इस बात पर मेडम ने मेडिकल आॅफिसर डॉ. कौशिक को लताड़ लगाई एवं अनेक खामियां अस्पताल में देखने पर उन्हें ठीक करने के निर्देश दिये। निरीक्षण कर मेडम अस्पताल से बाहर आई तो वहाँ पर प्रायवेट मेडिकल देख कर भौंचक्का रह गई और तुरंत मेडिकल आॅफिसर डॉ. कौशिक से कहा कि यह े क्या है सरकारी अस्पताल परिसर में प्रायवेट मेडिकल की दुकान कैसे लगी है यह नियम के विरूद्ध है। इस प्रश्न पर मेडिकल आॅफिसर घबरा कर बोले कि मेडम मैं एक साल पहले ही यहां आया हूँ मुझे पता नहीं है। निरीक्षणकर्ता मेडम डॉ. सरिता सक्सेना ने निर्देश दिये कि तुरंत इस प्रायवेट मेडिकल को नोटिस देकर हटवाएं। मुझे इसका प्रतिवेदन बनाकर देंवे मैं इसके विरूद्ध कार्यवाही करूंगी। शासन ने अस्पतालों में नि:शुल्क बड़ी मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करा दी है तो यह प्रायवेट मेडिकल अस्पताल परिसर में कैसे प्रारंभ हुआ। शासन के नियमो में नही है इसलिए इस मेडिकल को यहाँ से तुरन्त हटाएं।
इस चर्चा के बाद जनप्रतिनिधि द्वारा मेडीकल दुकान पर संचालक से पुछा गया तो उन्होने बताया कि हमारे पास सुप्रिम कोर्ट का स्टे. आदेष है।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *