श्री राम महल दरबार में 14 सितंबर को मनेगा नारायणी राणी सती दादी का मंगल पाठ महोत्सव
उज्जैन । भैरवगढ़ रोड स्थित श्री राम महल दरबार, गढ़ के बालाजी में प्रतिवर्ष अनुसार नारायणी दादी जी के मंगल पाठ का भव्य आयोजन गुरु अंजनी सखी नीतू दीदी के सानिध्य मे 14 सितंबर को होगा। जिसमे भक्तों द्वारा दादी मां के चरणों में छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा एवं भव्य भजन संध्या भी रखी गई है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु सिंगल द्वारा अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 1 बजे से पाट पूजन एवं दोपहर 2:00 से सभी भक्तजनों द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा। मंगल पाठ के दौरान उपस्थित रहने वाले सभी सुहागिनियों को दादी मां का आशीर्वाद भी दिया जाएगा। श्री राम महल दरबार समिति द्वारा भक्तजनों से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम मे पधारकर धर्म लाभ लेवे।