गोडाउन का ताला तोड़कर बदमाशों ने चुराई उपज

उज्जैन ।  बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिगरोदा नाथु में रहने वाले माखन पिता श्रीराम चौधरी खेती किसानी का काम करते है। उन्होने घर के पास ही गोडाउन बना रखा है। मंगलवार सुबह गोडाउन का ताला टूटा मिला। रात में अज्ञात बदमाशों ने 35 कट्टे लहसुन और 5 कट्टे डालर चने के चोरी कर लिये थे। उपज चोरी होने पर माखन चौधरी ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। लहसुन और डालर चने की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक होना सामने आई है। पुलिस का कहना था कि मामले में संदिग्धों का पता चला है। जिनकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि चोरी करने वाले जल्द गिर त में होगे।

Author: site editor