पर्युषण महापर्व आज से, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
उज्जैन । जैन समाज के पर्युषण महापर्व आज 12 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे हैं। यह आठ दिवसीय पर्व 19 सितम्बर तक चलेंगे। इस महापर्व पर श्री राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञानमन्दिर नमकमंडी में प्रतिदिन प्रात: सामूहिक स्नात्र, पुजन, प्रवचन, प्रतिक्रमण होंगे। पर्युषण पर्व की विशेष आराधना करवाने के लिए श्री राजराजेंद्र धमोर्तेजक परिषद से गुरुभाई राज जी देसाई एवं ध्रुवीन जी धरु अहमदाबाद से उज्जैन आ चुके हैं। 16 सितम्बर को भगवान महावीर का जन्मोत्सव दिवस मनाया जायेगा जिसमे प्रात: 9.30 पर जन्म वांचन होगा जिसमे भगवान के जन्म के पूर्व माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वपनो कि व्याख्या, प्रदर्शन पूजन होगा पश्चात भगवान को पालने में विराजमान कर जुलूस निकलेगा।