नीमच : श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

नीमच । गत वर्ष अनुसार नीमच शहर व जिले भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से मनाया गया। शहर में घर-घर झांकियां रोशनी फूल पत्तों से सजाकर पूजा अर्चना की गई रात १२:०० श्री कृष्ण के जन्म के समय अनुसार घंटे घड़ियाल के साथ भजन गाए गए और आरती भी की गई।आरती के पश्चात माखन मिश्री का भोग लगाया और धनिया की पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया देर रात तक शहर के सांवरिया जी मंदिर नीमच सिटी सीआरपीएफ स्थित कृष्ण मंदिर सहित बूढ़ा गोपाल मंदिर आदि में चहल-पहल रही।

Author: site editor