जावरा : राजस्थान के सहकारिता मंत्री आंजना का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

जावरा ।  उन्हेल में जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का नगर में चौपाटी पर कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ एवं राजेश भरावा मित्र मंडल द्वारा आत्मीय स्वागत कर साफा बांधकर सम्मान किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अंजना ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकतार्ओं का उत्साह एवं उमंग इसका जवाब भाजपा को चुनाव में देगी ।मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।मध्य प्रदेश में बिकाऊ सरकार को जनता इस बार उखाड़ फेंकेगी। आंजना का जावरा आगमन कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ के द्वारा इन्हें चुनाव में समय-समय पर सहयोग देने पर में उज्जैन जिले के उन्हेल में आयोजित कांग्रेस समारोह मे भाग लेने जाते हुए यहां भी रूक कर कार्यकतार्ओं से भेंट की ।
इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश भरावा , मनोहर लाल शर्मा ,कांग्रेस महासचिव राहुल पाटीदार ,समरथ म्पाटीदार ,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ,मध्य प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असलम मेव, दिनेश पाटीदार ,प्रकाश धाकड़, फकीरचंद मालवीय, कमलेश धाकड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अली जमान खान, राजू पटवारी, हिम्मत सिंह आंजना ,मुकेश हरा,कृष्ण पाटीदार ,कृष्ण धाकड़ ,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: site editor