तराना : आज निकलेगी तिल भाण्डेश्वर की शाही सवारी
तराना । बाबा तिलभांडेश्वर सवारी समिति एवं शोलाधारी एवं समस्त सहयोगी भक्तगण के तत्वावधान में सोमवार को तिलभाण्डेश्वर की भव्य राजसी शाही सवारी अपने पूर्व वैभव एवं आर्कषक झांकियों से साथ निकलेगी। दोपहर 1 बजे मंदिर परिसर से पालकी पूजन गार्ड आॅफ आॅनर के बाद नगर भ्रमण पर निकलेगी। शाही सवारी में पुण्य श्लोेका मां अहिल्याबाई होलकर, आकर्षक झांकियां राज ढोल पार्टी बैंड कड़ाबीन का गननभेदी धमाका, आकर्षक झांकियों की श्रृंखला, आकर्षक राजशाही बाजे, भारत माता की राष्ट्रीय झांकी, नंदी पर सवार शिव शंकर सहित अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां रहेगी। सुसज्जित शाही पालकी में बाबा भोलेनाथ विराजित रहेंगे।