उज्जैन । महाकाल लोक क्षेत्र में रविवार सुबह एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले युवक पर 2 बदमाशों ने हमला किया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने 2 दिन पहले विवाद करने वालों पर हमला करवाने की शंका जताई है।
जयसिंहपुरा में रहने वाला मनीष पिता प्रभाष भाट महाकाल लोक के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाता है। रविवार होने पर क्षेत्र में काफी भीड़ थी, उसी दौरान मनीष की दुकान पर 2 बदमाश पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया। मनीष जान बचाकर भागा तो बदमाश उसके पीछे चाकू लेकर भागे। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। मनीष ने शोर मचाया, हमला करने वाले भाग निकले। मनीष को चाकू लगने की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल मनीष ने बताया कि 2 दिन पहले क्षेत्र में दुकान लगाने वाले तेजकरण और दीपक से विवाद हुआ था, उन्होने जान से मारने की धमकी दी थी, हमला उन्ही ने करवाया है। महाकाल लोक के पास चाकूबाजी होने की खबर पर पुलिस पहुंच गई थी। घायल के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। गौरतलब हो कि एक माह पहले भी महाकाल लोक क्षेत्र में जयसिंहपुरा में रहने वाले फूल प्रसादी की दुकान लगाने वालों में हथियार चल गये थे। उस वक्त पुलिस और नगर निगम की टीम ने हिदायत देते हुए अवैध दुकानें हटाने की कार्रवाई की थी, बावजूद फिर से यहां टेबल-कुर्सी लगाकर दुकाने लगा ली गई है। ग्राहको को लेकर आये दिन विवाद की स्थिति बन रही है।