सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का द्वितीय चरण 12 सितम्बर से

उज्जैन । सीएमएचओ डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा जानकारी दी गई कि भारत शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं राष्ट्रीय टीकाकरण तालिका अनुसार दो वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने एवं मिजल्स तथा रूबेला वेक्सीन के डोज से छुटे हुए पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का द्वितीय चरण आगामी 12 से 16 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा।

Author: site editor