उज्जैन । नगर निगम की ओर से रविवार को एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई क्षैत्र में सघन पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के 700 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, आयुक्त रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र कुवाल सहित निगम अधिकारी, कर्मचारीयों, आईईसी एजेन्सी के कार्यकर्ताओं और दीनदयाल अन्त्योदय समूहों की महिलाओं ने अपने हाथों से पौधे रोपे।
निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो पौधे लगाए गए है वे कल छायादार वृक्ष होकर पर्यावरण सुधार में सहायक होंगे।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने कहा कि शासन निर्देशो के पालन में आज पौधा रोपण का बहुत अच्छा आयोजन हुआ है। हमारे यह प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक यंत्री अनिल जैन, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जनसंपर्क अधिकारी रईस निज़ामी, उद्यान प्रभारी विधु कौरव, निशा वर्मा सहित बड़ीसंख्या में निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।