पिपलियामंडी नेशनल लोक अदालत में 270 प्रकरणों का हुआ निपटारा

पिपलियामंडी ।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के अजीत सिंहजी के मार्गदर्शन में 9 सितंबर शनिवार को स्थानीय नगर परिषद परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर 192920 व जल कर 104100 के टोटल 297020 प्रकरणों का निपटारा हुआ। जिसमें संपत्ति कर के 120 प्रकरणों में 69 व्यक्तियों तथा जल कर के 150 में से 64 व्यक्तियों के प्रकरणों का निपटारा हुआ। जिसे टोटल 244347 रुपए की राशि प्राप्त हुई।

Author: site editor