उज्जैन । नगर गणेश गति का अखाड़ा समिति द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में मटकी फोड़ एवम डबल लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिंगल लाठी एवम डबल लाठी के प्रतियोगिता को 16000 रुपए का नगद पुरस्कार स्वर्गीय रजनी ताई धर्मे की स्मृति में वितरण किए। गतका अखाड़ा के अध्यक्ष श्री अनिल धर्मे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर गणेश गत का अखाड़ा उत्सव समिति द्वारा मोबाइल से बच्चों को दूर रखने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं जन्माष्टमी के उपलक्ष में अखाड़े की ओर से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दूसरे दिन डबल लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ रविंद्र दिसावर, सुरेश बगड़िया, विश्व सत्य प्रेमी, मंगलेश जयसवाल, योगेश दिसावर, शेखर दिसावर ने किया। प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया था पांच आगे ग्रुप के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया को बढ़ावा देने का काम किया है उसी को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी खेल अपने जा रहे हैं जिसमें डबल लाठी भी शामिल है।