मन्दसौर : पिकअप से डोड़ाचूरा जप्त, आरोपी फरार

मन्दसौर । जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ रोड़ लालाखेड़ा फंटा ग्राम लालाखेड़ा पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 2 लाख 40 हजार कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचूरा जप्त किया। पकड़े जाने के डर से पिकअप वाहन का चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने इस प्रकरण में जप्त पिकअप वाहन के चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की।

Author: site editor