मंडलेश्वर : जैन संतो के पास पहुंचे भाजपा के विधायक प्रत्याशी राजकुमार मेव
मंडलेश्वर । राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य 108 श्री प्रयोग सागरजी 1 08 श्री प्रबोध सागर जी के मंडलेश्वर में चल रहे मंगल चातुर्मास पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी राज कुमार मेव आशीर्वाद लेने पहुंचे , इस बेला में मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज श्री ने मेव को आशीर्वाद स्वरूप भारत सोने की चिड़िया और लुटेरे अंग्रेज नामक किताब दी गई ! मुनि श्री ने कहा कि वर्तमान शासन द्वारा इंडिया नाम को भारत करने का फैसला बहुत ही सराहनीय है , हमारा देश संत और गुरुओं का है , पूरे विश्व में भारत देश अपनी संस्कृति व सभ्यता से ही पहचाना जाता है ! वही मुनि श्री 108 प्रबोध सागर जी द्वारा मेव को कहा गया कि आप जिस पद के लिए चुनाव में है वो सेवा का पद है आप निरंतर समाज , प्रदेश और देश की सेवा में अपना जीवन लगाते हुए अपने पद का सदुपयोग करते रहे ये ही हमारी मंगल भावना और आशीर्वाद है। मेव ने दोनों महाराज श्री को कहा कि आपके आशीर्वाद पाकर में धन्य हुआ , मंडलेश्वर में संतो का आना पुरे नगर के लिए बहुत भाग्यशाली होने का विषय माना जाता है, गुरूजी के समक्ष मेव ने कहा मैं निरन्तर समाज और देश की सेवा करता रहूँगा ! इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष समीर जैन, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष नयन जैन , उपाध्यक्ष डा समकित जैन, राहुल जैन, कोषाध्यक्ष रितेश जैन , संरक्षक हेमंत जैन, आई सी जैन, महेंद्र जैन, नवीन जैन , मांगीलाल बाकलीवाल, महावीर बाकलीवाल, संयम जैन आदि समाजजन व बाहर से पधारे कपूर भाई आदि उपस्थित थे !